दलित को बग्गी पर बैठने से रोका, बारातियों से की मारपीट..

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा गांव में बुधवार को दलित को बग्गी पर बैठने से रोक दिया गया। बारात और लड़की पक्ष ने विरोध किया तो जमकर मारपीट की गई। 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें दादरी के सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बाराती पक्ष ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कई थानों की फोर्स पहुंची तो गुंडागर्दी करने वाले पीछे हटे। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शादी कराई गई। बारात की कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई है। दादरी कोतवाली में ग्राम प्रधान समेत 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।


दनकौर के ऊंची गांव निवासी बनवारी के भतीजे विकास कुमार की शादी घोड़ी बछेड़ा निवासी मुंशी की बेटी के साथ तय हुई थी। बनवारी भतीजे की बारात लेकर बुधवार रात घोड़ी बछेड़ा गांव पहुंचे। आरोप है कि जैसे ही बारात की चढ़त के लिए बैंड-बाजा और बग्गी तैयार होने लगी, तभी कुछ लोग विरोध करने आ गए। ग्राम प्रधान नीटू रावल के साथ कई ग्रामीण थे। उन्होंने कहा कि यहां से दुल्हे को बग्गी में बैठाकर बारात की चढ़त नहीं होगी। बारात के साथ ही लड़की पक्ष के लोगों ने काफी मिन्नतें कीं, लेकिन विरोध करने वाले पीछे नहीं हटे।